[ad_1]
फोटो नंबर-05गोल्ड मैडल के साथ खिलाड़ी प्रीतम।
नारनौल। गांव मढ़ाना के प्रीतम कुमार ने गुजरात के राजकोट शहर में आयोजित राजकोट नाइट 21 किलोमीटर हाफ मैराथन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। यह मैराथन रात 10 बजे आयोजित करवाई गई और राजकोट शहर के कई हिस्सों तक पहुंची।
यह देश की एकमात्र मैराथन है, जो रात में आयोजित करवाई जाती है। इस मैराथन में देश के सैकड़ों धावकों ने हिस्सा लिया। इसमें से प्रीतम कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। प्रीतम कई साल से दौड़ का अभ्यास कर रहे हैं। प्रीतम कुमार खेल के साथ पढ़ाई भी करते हैं। प्रीतम कुमार की इस उपलब्धि पर गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
[ad_2]
Sonipat News: राजकोट में आयोजित नाइट हाफ मैराथन में प्रीतम ने जीता गोल्ड