[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Thu, 22 Aug 2024 06:54 AM IST
सोनीपत। सोशल मीडिया पर हथियार के फोटो अपलोड कर उनको बेचने से संबंधित पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने नामजद किया है। आरोपी गांव भठगांव के दीपक के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी गांव में नौ माह से नहीं आया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस को सोशल मीडिया पर हथियार मुहैया कराएं जाने की पोस्ट डालने का पता लगा था। इस पर एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था। टीम ने मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए संपर्क साधा तो सामने से हथियार के फोटो भेजे गए। टीम ने जांच की तो पता चला कि यह नंबर भठगांव के रहने वाले दीपक का है। उसके बाद कई बार गांव में छापा डाला गया, लेकिन वह नहीं मिला। उसके बाद पता चला कि आरोपी करीब नौ माह से गांव नहीं आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Sonipat News: युवक ने सोशल मीडिया पर डाले हथियार के फोटो