[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 16 Aug 2024 10:06 PM IST
सोनीपत। बस स्टैंड की तरफ काम के सिलसिले में आए युवक को झांसे में लेकर मोबाइल के बदले कांच का टुकड़ा दो हजार रुपये में बेच दिया गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव भदाना निवासी सुरेंद्र ने बताया कि काम के सिलसिले में बस स्टैंड की तरफ गए थे। वहां पर उन्हें फेरी लगाकर सामान बेचने वाला मिला। वह उनके पास आकर कहने लगा कि उसे अपना मोबाइल तीन हजार रुपये में बेचना है। आधार कार्ड दिखाकर अपनी पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित जमालपुर निवासी मोहम्मद रफी के रूप में दी। उन्होंने उसे मोबाइल दो हजार रुपये में देने को कहा तो वह उसमें भी तैयार हो गया। उसने आरोपी को दो हजार रुपये दे दिए। जब घर पहुंचकर जांच की तो कवर में मोबाइल की जगह कांच का टुकड़ा था।

[ad_2]
Sonipat News: मोबाइल के बदले दो हजार रुपये में बेच दिया कांच का टुकड़ा