{“_id”:”676478aefacd6be0fb0685c4″,”slug”:”new-x-ray-machine-reached-medical-college-hospital-patients-will-get-the-facility-in-january-sonipat-news-c-197-1-snp1003-129509-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंची नई एक्स-रे मशीन, मरीजों को जनवरी में मिलेगी सुविधा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 06- सोनीपत के गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नई एक्स-रे मशीन – फोटो : संभल
गोहाना। गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को अब एक्स-रे कराने में परेशानी नहीं होगी। मुख्यालय से अस्पताल में नई एक्स-रे मशीन उपलब्ध हो गई और मशीन को इंस्टॉल भी कर दिया गया है। इस मशीन को 10 दिन तक ट्रायल के लिए चलाएंगे। जनवरी से मरीजों को नई मशीन की जरिए एक्स-रे की सुविधा मिलनी शुरू होगी।
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में तीन एक्स-रे की तीन मशीन हैं। 13 साल पुरानी इन मशीनों के एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (एएमसी) भी खत्म हो चुका है। यह मशीन बार-बार खराब हो रही है, जिससे मरीजों को एक्स-रे कराने में परेशानी होती है। अमर उजाला में कई बार बीपीएस मेडिकल कॉलेज में खराब एक्स-रे मशीन का मुद्दा उठाया गया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और मुख्यालय के पास नई एक्स-रे मशीन की मांग भेजी। अब अस्पताल में एक्स-रे की मशीन उपलब्ध हो गई है। जनवरी 2025 में मशीन चालू होने के बाद मरीजों को एक्स-रे कराने में आसानी होगी और समय पर ही एक्स-रे होंगे। वर्तमान में छह महीने से एक ही मशीन के जरिए मरीजों के एक्स-रे किए जा रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे की नई मशीन इंस्टॉल कर दी गई है। 10 दिन ट्रायल के बाद जनवरी में मरीजों को इसकी सुविधा दी जाएगी। एक और एक्स-रे मशीन की मांग की गई है। जल्द मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दूसरी मशीन पहुंच जाएगी। इसके बाद बाद मरीजों को दिक्कत नहीं होगी।