[ad_1]
फोटो 28- सोनीपत के जाहरी चौक पर ग्रामीणों के साथ सड़कों पर ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर रोष जत
सोनीपत। जिले के मुख्य मार्गों पर ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने ग्रामीणों के साथ जाहरी चौक पर रोष जताया। जिला पार्षद ने कहा कि अधिकतर चौराहों पर ब्रेकर न होने की वजह से दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ अब वाहन चालकों को कोहरे में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में प्रशासन को सड़कों पर यातायात संबंधी नियमों को पालन करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध भी करने चाहिए।जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि कोहरे में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में उनकी प्रशासन से मांग है कि जिलाभर के मुख्य मार्गों पर ब्रेकर बनवाए जाएं, ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। गोहाना रोड, पुरखास-गन्नौर रोड पर ब्रेकर का अभाव है। सड़कों पर बने गड्ढों को जल्द भरवाया जाए। जिन जगह सड़कें खस्ताहाल हैं, वहां साइन बोर्ड लगवाए जाएं। उन्होंने गांव बड़वासनी के पास भी बने संपर्क मार्ग पर ब्रेकर व चौराहा बनवाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान प्रवीण, संदीप, जोगिंद्र, सुंदर व कर्मवीर मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: मुख्य मार्गों पर ब्रेकर बनवाने की उठाई मांग, जताया रोष