[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 23 Sep 2024 08:26 AM IST
गोहाना। मुख्य बाजार में रविवार को सफाई नहीं होने के चलते दुकानों के बाहर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। इससे ग्राहकों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों ने इसकी शिकायत नगर परिषद के अधिकारियों को दी है। नप की टीम ने दुकानदारों को भी कूड़ेदान में कूड़ा डालने के लिए जागरूक करते हुए सहयोग की मांग की है।
मुख्य बाजार में रोजाना हजारों लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। नप की तरफ से मुख्य बाजार में सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बावजूद इसके मुख्य बाजार में रविवार को सफाई नहीं की जाती। हालात यह है कि दुकानों के बाहर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। दुकानदार संदीप, राजेंद्र, भूपेंद्र ने बताया कि समय पर सफाई नहीं होने से उन्हें दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि सुबह सफाई के बाद दुकानों से निकलने वाले कूड़े को उठाने के कुछ दुकानदार भी बाहर फेंक देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर नगरपरिषद की तरफ से 10 बजे के बाद कूड़े का उठान शुरू करा दिया जाए तो काफी हद तक गंदगी से निजात मिल सकती है। वहीं नप ने भी दुकानदारों से सहयोग की अपील की है। दुकानदारों से कहा गया कि वह कचरा डालने के लिए कूड़ेदान का प्रयोग करें। गली में कूड़ा डालने से उनके क्षेत्र में ही गंदगी फैलेगी।
मुख्य बाजार में दुकानों के बाहर कूड़ा डालने की शिकायत मिली है। इस दिशा में पहल की जाएगी। दुकानदारों से भी सहयोग मांगा गया है।
– निशा शर्मा, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, गोहाना
[ad_2]
Sonipat News: मुख्य बाजार में रविवार को नहीं होती सफाई