{“_id”:”67730a3d251d9624d10cebf7″,”slug”:”paralympians-met-the-chief-minister-regarding-their-demands-assured-of-a-quick-solution-sonipat-news-c-197-1-snp1007-130070-2024-12-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले पैरालंपियन, जल्द समाधान का दिया आश्वासन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 15- सोनीपत के चंडीगढ़ स्थित आवास पर मुख्यमंत्री नायब सैनी से भेंट करते पैरा एथलीट अमित सरो
सोनीपत। पैरा खिलाड़ी सोमवार को अपनी मांगों के समाधान के लिए चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर पहुंचे और मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। पेरिस पैरा ओलंपिक व पैरा एशियन खेलों के खिलाड़ियों को अब तक इनामी राशि नहीं मिली है। वहीं, कई पदक विजेताओं को सरकार की तरफ से नौकरी की सुविधा भी नहीं दी गई है। इन मांगों को खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया। इस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खिलाड़ियों को जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया है।
Trending Videos
गांव बैंयापुर निवासी पैरालंपियन भीम अवार्डी अमित सरोहा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के समक्ष अपनी मांगे रखी। इस पर उन्होंने सकारात्मक रवैया दिखाते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि पैरा ओलंपिक समाप्त होने के तुरंत बाद कार्यक्रम कर इनामी राशि जारी की जानी थी, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण कार्यक्रम नहीं हो पाया था। अब जल्द ही कार्यक्रम कर सभी पदक विजेताओं व प्रतिभागियों काे उनकी इनामी राशि दी जाएगी। गांव खेवड़ा निवासी टोक्यो व पेरिस पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित आंतिल ने बताया कि मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरी को लेकर भी चर्चा की गई। इस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जिन पैरा पदक विजेताओं को नौकरी नहीं मिली है। खिलाड़ियों के कागजों में या कहीं अन्य कमी आ रही हो, जल्द ही समिति बनाकर उनको दूर किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पैरा खिलाड़ियों को नौकरी देकर सम्मानित किया जाएगा।
सुमित आंतिल ने लगातार दो बार में जेवलिन थ्रो की एफ-64 स्पर्धा में विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा गांव भदाना निवासी पेरिस पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता धर्मबीर नैन भी शामिल हैं। उन्होंने पैरालंपिक में पुरुष वर्ग की क्लब थ्रो एफ-51 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। गांव बैंयापुर निवासी अमित सरोहा पैरालंपिक में रिकार्ड पांच बार प्रतिभागिता करने वाले एथलीट हैं। पानीपत निवासी नवदीप ने पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। उनको भी इनामी राशि नहीं मिली है। इस दौरान धर्मबीर नैन, नितेश, हन्नी, सुनील फोगाट, हरविंदर समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहे।
अभिनेता शाहरूख खान के साथ खड़ा अंबाला का वैभव अरोड़ा:
अभिनेता शाहरूख खान के साथ खड़ा अंबाला का वैभव अरोड़ा:
अभिनेता शाहरूख खान के साथ खड़ा अंबाला का वैभव अरोड़ा:
अभिनेता शाहरूख खान के साथ खड़ा अंबाला का वैभव अरोड़ा:
[ad_2]
Sonipat News: मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले पैरालंपियन, जल्द समाधान का दिया आश्वासन