[ad_1]
फोटो 09- सोनीपत के गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला विवि में कुलसचिव प्रो. श्वेता सिंह राष्ट
गोहाना। गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में एक मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम मानसी, द्वितीय भारती त्यागी व तृतीय स्थान पर छात्रा आकांक्षा रही। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सुदेश ने छात्राओं को मतदान का महत्व के बारे में अवगत कराया। साथ ही छात्राओं को वोट डालने के प्रति जागरूक किया गया। कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. श्वेता सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य, नागरिकों में जागरूकता पैदा करना है। मतदान लोकतंत्र की मजबूती का सबसे सशक्त माध्यम है। प्रो. श्वेता सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों व छात्राओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के प्रारंभ में निदेशक जनसंपर्क ले. कर्नल (डॉ.) अनिल बल्हारा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य से अवगत करवाया। इस दौरान डॉ. सुशीला, डॉ. अनिशा, डॉ. इला, प्रियंका व डॉ. मनु मौजूद रहीं।
[ad_2]
Sonipat News: मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मानसी प्रथम