{“_id”:”67a507121df85d43ac03b5f4″,”slug”:”raveena-won-in-the-speech-competition-sonipat-news-c-203-1-sroh1011-115045-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: भाषण प्रतियोगिता में रवीना ने मारी बाजी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:55- राजकीय महाविद्यालय सतनाली में सम्मानित छात्राएं स्टाफ के साथ–स्रोत- महाविद्याल
सतनाली। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतनाली में महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में डॉ. रेखा शेखावत के निर्देशन में भाषण प्रतियोगिता करवाई गई।
Trending Videos
भाषण प्रतियोगिता में रवीना प्रथम, सपना द्वितीय व प्रीति और रीना तृतीय स्थान पर रही। डॉ. सुनीता, डॉ. नीलम डॉ. कमला, डाॅ. ने निर्णायक की भूमिका निभाई। महिला सशक्तीकरण और राष्ट्र की उन्नति में महिलाओं की भूमिका विषय पर छात्राओं ने विचार प्रकट किए। रविना ने महिला सशक्तीकरण के सभी मुद्दों को भाषण के माध्यम से रखा। छात्रा प्रीति, सपना, रीना, जयश्री, पूजा, आदित्या एवं कविता ने भी राष्ट्र उन्नति में महिलाओं की भागीदारी पर अपने विचार रखें।
प्राचार्य डॉ. सुधीर लांबा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में आत्मविश्वास बढ़ता है। आप अच्छे वक्ता बनेंगे तो समाज में आपकी सशक्त भागीदारी बनी रहेगी। विरेंद्र सिंह ने कहा कि महिला सशक्तीकरण का मुद्दा केवल महिलाओं का ही नहीं है बल्कि यह पूरे समाज का मुद्दा है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रेखा शेखावत ने कहा कि हम उन्नत एवं सशक्त भारत का सपना देखते हैं उसके लिए हमें अपनी सोच में बदलाव लाना होगा। हमें अपनी सोच से दूर करना होगा, बेटियों को सम्मान देना होगा, शिक्षित करना होगा। हमारी बेटियां ही भावी राष्ट्र की ताकत बनेगी।
[ad_2]
Sonipat News: भाषण प्रतियोगिता में रवीना ने मारी बाजी