{“_id”:”6765c342b8daad6858020976″,”slug”:”crackdown-on-those-who-constructed-buildings-without-getting-map-approved-18-buildings-sealed-sonipat-news-c-197-1-snp1003-129568-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण करने वालों पर शिकंजा, 18 भवन किए सील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 16 : सोनीपत के मुरथल जीटी रोड पर निर्माणाधीन भवन सील करने के दौरान दस्तावेजों की जांच करते
सोनीपत। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को नक्शा पास कराए बिना भवन निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसा। टीम की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान 18 निर्माणाधीन भवन सील किए गए। यह कार्रवाई अग्रसेन चौक, मुरथल रोड, मुरथल चौक, जीटी रोड होते हुए बहालगढ़ चौक के पास तक की गई। निगम की टीम ने चेतावनी दी कि अगर सील तोड़कर निर्माण शुरू किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के नियम अनुसार नगर निगम सीमा में किसी भी तरह के भवन का निर्माण करने पर अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लेने के साथ नक्शा पास करवाना जरूरी है। इसके लिए विभाग ने शुल्क निर्धारित कर रखे हैं। नगर निगम अधिकारियों ने दिवाली से पहले क्षेत्र में सर्वे करवाया था। तब कई भवन ऐसे मिले थे जिनके मालिकों की तरफ से न तो एनओसी ली गई थी और न ही नक्शा पास करवाया था। नगर निगम की ओर से 52 भवन मालिकों को नोटिस जारी करके नक्शे पास करवाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने नक्शे पास नहीं करवाए और न ही दस्तावेज पेश किए। शुक्रवार को निगम की ओर से कार्रवाई के दौरान 18 भवनों को सील किया गया। इससे पहले 6 नवंबर को 12 भवन सील किए गए थे। टीम में सहायक अभियंता मंजीत दहिया, भवन निरीक्षक आनंद किशोर व दलबीर भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण करने वालों पर शिकंजा, 18 भवन किए सील