[ad_1]
फोटो 19- सोनीपत के नागरिक अस्पताल के एसएनसीयू में जांच करने पहुंचे हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आय
सोनीपत। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य मीना व मांगेराम ने जिला नागरिक अस्पताल, उपमंडल नागरिक अस्पताल गोहाना, बालग्राम राई व लोक कल्याण सेवा समिति गोहाना का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले लोक कल्याण सेवा समिति में स्लम एरिया के बच्चों को शिक्षित करने के लिए दी जा रही सुविधाओं की जांच की।
उन्होंने संस्था में बच्चों को मिलने वाले खाने की भी जांच की और उनके परिजनों को जागरूक किया कि वह अपने बच्चों को शिक्षित करें। अगर बच्चा शिक्षा ग्रहण कर गरीबी को दूर कर सकता है, जिससे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर आगे बढ़ सकेंगे। इसके बाद आयोग के सदस्यों ने नागरिक अस्पतालों में निरीक्षण कर सफाई पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अस्पताल के प्रसव गृह का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने बाल ग्राम राई में स्टाफ को भी निर्देश दिए कि बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन अनीता, बाल संरक्षण विभाग से उपासना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने अस्पतालों व बालग्राम में जांची सुविधाएं