{“_id”:”67ba245115392636dd0eeff7″,”slug”:”obey-elders-respect-parents-sonipat-news-c-196-1-mgh1001-121664-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: बड़ों की आज्ञा मानें, माता-पिता का सम्मान करें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर- 10रेडक्रॉस कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के साथ मुख्यातिथि व अन्य
नारनौल। स्काउट संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल की जयंती शनिवार को रेडक्रॉस कार्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष सामरिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। मुख्य अतिथि ने कहा कि बड़ों की आज्ञा मानते हुए माता-पिता का सम्मान करें।
Trending Videos
डीओसी टेकचंद यादव ने कहा कि स्काउट गाइड और बुलबुल एक स्वयंसेवी संस्था है, जो बच्चों और युवाओं को व्यक्तिगत विकास, समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर कब मास्टर हंसराज, कर्मवीर यादव, पुष्पेंद्र सिंह, दिनेश कुमार व बुलबुल फ्लॉक लीडर पूनम, सरल, ममता, रचना
[ad_2]
Sonipat News: बड़ों की आज्ञा मानें, माता-पिता का सम्मान करें