{“_id”:”676daa70b93f2a0472080474″,”slug”:”third-accused-of-stealing-plastic-grains-arrested-sonipat-news-c-197-1-snp1003-129895-2024-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: प्लास्टिक दाना चोरी करने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 27 Dec 2024 12:41 AM IST
सोनीपत। स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने प्लास्टिक दाना चोरी करने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली के नरेला निवासी दीपक है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है। गुरुग्राम के गांव धर्मपुर निवासी दीपक ने 11 दिसंबर को पुलिस को शिकायत दी थी कि 25 नवंबर को उनकी कंपनी की दहेत शाखा ने 38 टन प्लास्टिक दाना गाड़ी में लोड करवाकर दिल्ली के लिए रवाना किया था। 29 नवंबर की रात 10 बजे कुंडली टोल पार करने के बाद चालक ने गाड़ी खड़ी कर दी थी। उसके बाद चालक राजेंद्र और गाड़ी मालिक दिल्ली के नजफगढ़ के गांव सारंगपुर निवासी हिमांशु के मोबाइल फोन बंद हो गए थे। उसके बाद गाड़ी मालिक के घर पर भी संपर्क किया, लेकिन वह घर से गायब मिला। उन्होंने हिमांशु व राजेंद्र पर प्लास्टिक दाना गायब करने का शक जताया था। इस पर कुंडली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में आरोपी राजेंद्र व हिमांशु को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
Trending Videos
#
[ad_2]
Sonipat News: प्लास्टिक दाना चोरी करने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार