{“_id”:”6862e438a6723a7cfe08db10″,”slug”:”50-complaints-related-to-property-id-were-received-27-were-resolved-sonipat-news-c-197-1-snp1001-138720-2025-07-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी 50 शिकायतें आईं, 27 का हुआ समाधान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 01 Jul 2025 12:53 AM IST
फोटो 06: सोनीपत नगर निगम कार्यालय में शिविर के शुभारंभ के दौरान निरीक्षण करने पहुंचे मेयर राजी
सोनीपत। प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को दूर करने के लिए सोमवार को निगम कार्यालय में विशेष शिविर की शुरुआत मेयर राजीव जैन ने की। पहले दिन 50 लोग शिकायत लेकर पहुंचे। इनमें से 27 का मौके पर ही समाधान किया गया।
Trending Videos
मेयर सुबह 9 बजे नगर निगम कार्यालय पहुंचे और शिविर की व्यवस्था बनवाकर शुरू करवाया। उन्होंने बताया कि शिविर अब प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व शनिवार को लगाया जाएगा। मेयर ने बताया कि निगम में आने वाले नागरिकों की व्यथा यह थी कि छोटी-छोटी कमियां ठीक करवाने के लिए कई माह से चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे नागरिकों को राहत देने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त शिविर में नागरिकों को अपनी प्रॉपर्टी को स्व प्रमाणित करने का अभियान भी चलाया जाएगा। शिविर में क्षेत्रीय कराधान अधिकारी, चेकर एवं मेकर एक साथ बैठेंगे, जिससे त्रुटियां जल्द ठीक हो जाएं। मेयर ने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वार्डों में भी विशेष कैंप लगाए जाएंगे।
Sonipat News: प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी 50 शिकायतें आईं, 27 का हुआ समाधान