[ad_1]
फोटो 39- सोनीपत के गोहाना के सेक्टर-7 में प्राचार्य के घर के कमरे में आग लगने से जला सामान। संव
गोहाना। सेक्टर-7 निवासी एक निजी स्कूल के प्राचार्य के घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में रविवार को अचानक आग लग गई। बंद कमरे को जब प्राचार्य की पत्नी ने खोला तो आग की लपटों से उनका चेहरा झुलस गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
प्राचार्य तेजेंद्र सरोहा ने बताया कि वह महमूदपुर रोड स्थित आरके हिंदू पब्लिक स्कूल में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। सेक्टर-7 स्थित उनके घर में रविवार को अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी, तब घर में उनकी पत्नी सरिता सरोहा व बेटी आकांक्षा सरोहा मौजूद थे। आग पहली मंजिल पर बने उस कमरे में लगी, जो काफी समय से बंद था। कमरे से धुआं निकलते देखकर सरिता सरोहा ऊपर गई और दरवाजे का कमरा खोला तो आग की लपटों से उनका चेहरा झुलस गया। उन्होंने कमरे में सोफा सेट व गद्दे रखे हुए थे, जो आग लगने के कारण जल गए। आग लगने से कमरे का फर्श भी खराब हो गया।
[ad_2]
Sonipat News: प्राचार्य के घर कमरे में लगी आग, पत्नी का चेहरा झुलसा