[ad_1]
फोटो संख्या: 77 कनीना में चुनाव अधिकारी के कार्यालय में मौजूद कर्मचारी –संवाद
कनीना। नगर पालिका कनीना चुनाव को लेकर मंगलवार नामांकनों की छंटनी में प्रधान पद की प्रत्याशी के शैक्षणिक दस्तावेजों में अलग-अलग नाम मिलने से नामांकन रद्द किया गया, जबकि आठ उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। बुधवार को नामांकन वापसी का दिन रहेगा। नाम वापसी के बाद मैदान में डटे प्रत्याशियों की स्थिति भी साफ हो जाएगी।
चुनाव अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रधान पद की प्रत्याशी स्नेह लता का फॉर्म रद्द कर दिया। उन्होंने बताया कि स्नेह लता के दसवीं की अंक तालिका में कुछ और नाम और बाकी अंक तालिकाओं में कुछ और नाम था। इस वजह से इसको रद्द कर दिया गया है, जबकि 51 पार्षदों के प्रत्याशियों के फार्म सही मिले। अब बुधवार को प्रत्याशी नामांकन वापस लेने का समय रहेगा। उसके बाद सभी को चुनाव चिन्ह दे दिया जाएगा। कनीना नगर पालिका चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि अब प्रधान पद के लिए आठ प्रत्याशी हैं। इनमें रिंपी कुमारी, सुमन, सुमन देवी, सरिता सिंह, कुसुमलता, संतोष, सबिता देवी, दीप्ति हैं। वार्ड पार्षदों के लिए 51 नामांकन दाखिल हुए है जो सही मिले। कनीना नगर पालिका चुनाव से संबंधित जो भी आपत्ति हो उसका कंट्रोल फोन नंबर 01285 -298086 जारी किया हुआ है। नगर पालिका चुनाव से संबंधित जानकारी ले सकता है।
[ad_2]
Sonipat News: प्रधान पद के लिए आठ उम्मीदवारों के नामांकन सही