[ad_1]
फोटो 01: सोनीपत के मुरथल विश्वविद्यालय में पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण देते शिक्षा विभाग से प
– फोटो : udhampur
सोनीपत। नगर निगम मेयर उपचुनाव व खरखौदा नगरपालिका चुनाव को लेकर वीरवार को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पोलिंग पार्टियों को चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। ईवीएम मास्टर ट्रेनर मेजर संजय श्योराण ने पोलिंग पार्टियों को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में बताया। रिहर्सल में पोलिंग पार्टियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) संचालन के बारे में भी समझाया व उन्हें मौके पर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया गया।
खरखौदा नगरपालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ने कहा कि पोलिंग पार्टियों की जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें और पूरी सावधानी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वह सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं, जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान के समय जो भी फार्म दिए जाते हैं, उन्हें अच्छी तरह से भरें और कोई गलती न करें। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगवाई जाएं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। वह मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया समझें और नियमों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। मतदान शुरू होने से पहले पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाएगा। चुनाव के दिन मोक पोल में सभी प्रत्याशियों के वोट डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट को इसका परिणाम दिखाएं। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल होने के बाद ईवीएम को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें। यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को संपर्क करें। इस दौरान नगर निगम मेयर उप चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी अभय सिंह जांगड़ा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सिद्धार्थ सिंह, नायब तहसीलदार खरखौदा अशोक कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आस्था गर्ग, शिक्षा विभाग से प्राचार्य जोगिंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: पोलिंग पार्टियों को दिया प्रशिक्षण, चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई