[ad_1]
सोनीपत। लघु सचिवालय में वीरवार को विधानसभा क्षेत्र अनुसार पोलिंग पार्टियों की रेंडमाइजेशन (पुनर्स्थापित) प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान छह विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र आवंटित किए गए।
सामान्य पर्यवेक्षक तपश रॉय ने बताया कि जिले में 1291 मतदान केंद्र हैं। इनमें से गन्नौर में 223, राई में 218, खरखौदा में 189, सोनीपत में 224, गोहाना में 214 और बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 223 मतदान केंद्र बनाए गए है। रेंडमाइजेशन के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र में 10 फीसदी पोलिंग पार्टियों को रिजर्व रखा गया है। सभी पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को मोहाना स्थित बीट्स कॉलेज में उपस्थित होंगी जहां उन्हें ईवीएम व अन्य सामग्री वितरित कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक शिवानंद कपाशी व प्रकाश बाबूराव खापले, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, निर्मल नागर, श्वेता सुहाग, अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार, निर्वाचन तहसीलदार दिनेश शर्मा व डीआईओ विशाल सैनी मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: पोलिंग पार्टियों का रेंडमाइजेशन कर आवंटित किए मतदान केंद्र


