गन्नौर। पुरखास गांव के पहलवान कुश गुलिया ने उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता। उन्होंने न केवल गांव और गन्नौर बल्कि पूरे हरियाणा का मान बढ़ाया है।
प्रतियोगिता में कुश गुलिया ने उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और पंजाब के दिग्गज पहलवानों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और अंतिम मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद वह रजत पदक जीतने में सफल रहे। कुश गुलिया अपने पिता पहलवान रमेश गुलिया के मार्गदर्शन में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
रमेश गुलिया सबसे कम उम्र में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहलवान हैं और वर्तमान में हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर कार्यरत हैं। कुश के बड़े भाई लव गुलिया भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। कुश की जीत से पुरखास गांव और क्षेत्र में खुशी का माहौल गई। ग्रामीणों व खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई दी। कुश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, कोच को देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य आने वाले वर्षों में देश के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतना है।
Sonipat News: पुरखास के पहलवान कुश गुलिया ने नेशनल स्कूल गेम्स में जीता रजत


