in

Sonipat News: पीआईडी ठीक कराने को बुजुर्ग काट रहे चक्कर, आयुक्त ने 24 घंटे में निपटान का दिया आश्वासन Latest Haryana News

Sonipat News: पीआईडी ठीक कराने को बुजुर्ग काट रहे चक्कर, आयुक्त ने 24 घंटे में निपटान का दिया आश्वासन Latest Haryana News

[ad_1]

सोनीपत। नगर निगम क्षेत्र में प्रॉपर्टी आईडी (पीआईडी) व अन्य समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। शहरवासी कार्यालय में जाते हैं, लेकिन वहां अक्सर चक्कर लगवाए जाते हैं। अब समाधान शिविर में शिकायतकर्ता आ रहे हैं तो यहां भी जल्द समाधान का आश्वासन ही मिल रहा है। पीआईडी ठीक करवाने के लिए बुजुर्गाें को चक्कर काटना पड़ रहा है। ऐसी शिकायत पर आयुक्त ने 24 घंटे में समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

Trending Videos

लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में लगे समाधान शिविर में अधिकारियों ने मंगलवार सुबह 9.15 बजे शिकायतें सुनना शुरू किया। शिविर में निगमायुक्त विश्राम मीणा, पुलिस उपायुक्त नरेंद्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार व जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री पहुंचे थे। एक घंटे में अधिकारियों ने 52 शिकायत सुनीं। इसमें से पांच शिकायतों को निपटान मौके पर किया और बाकी शिकायतों के जल्द निपटान के लिए लोगों को आश्वस्त किया। कांफ्रेंस हॉल में सुबह 11 बजे शुरू हुए मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम की तैयारियां करने के लिए शिविर को सुबह 10.15 बजे स्थगित कर दिया। इसके बाद अधिकतर फरियादियों को वापस भेज दिया। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।

24 घंटे में समाधान का मिला आश्वासन

ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रामकिशन ने बताया कि वह प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटि ठीक कराने के लिए शिविर में पहुंचे थे। उनका कहना था कि उनकी प्रॉपर्टी 400 वर्ग गज में है जबकि प्रॉपर्टी आईडी में क्षेत्र ज्यादा दिखाया गया है। अब वह त्रुटि ठीक कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं। इस पर आयुक्त विश्राम मीणा ने 24 घंटे में समस्या का निपटान कराने का आश्वासन दिया है।

बनी है सीवरेज व पेयजल समस्या

अशोक विहार से पहुंचे रामनिवास, हरिराम, चमन सिंह ने बताया कि गली नंबर-7 में कई दिन से सीवर ओवरफ्लो है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इस पर निगमायुक्त ने तुंरत संबंधित अधिकारी को फोन करके जवाब मांगा। अधिकारी ने निगमायुक्त ने बताया कि अशोक विहार क्षेत्र की तरफ मशीन भेज रखी है। गली नंबर 7 में मशीन भेजकर सफाई करा दी जाएगी। साथ ही लोगों ने पेयजल समस्या के समाधान की मांग की। निगमायुक्त ने जल्द डब्ल्यूटीपी चालू होने के बाद पानी की बेहतर आपूर्ति कराने का आश्वासन दिया।

गांव के पास ईंट-भट्ठे पर सरसों के भूसे से भरी 42 ट्राली उतारी थी। भट्ठा संचालक ने पैसे देने से मना कर दिया। इस बारे में कई बार शिकायत दी, लेकिन समस्या का समाधान न हो सका। समाधान शिविर में पुलिस उपायुक्त को शिकायत दी है। उन्होंने जल्द जांच का आश्वासन दिया है।

– सुरेंद्र निवासी गांव कैलाना खास

परिवार पहचान पत्र में त्रुटि होने से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। शिविर में शिकायत लेकर आए तो पुलिस कर्मियों ने शिविर स्थगित होने की बात कहकर मुझे बुधवार को आने के लिए कहा है।

– सिद्धार्थ, खटीक मोहल्ला, गोहाना

कुछ समय पहले घर की छत गिर गई थी। घर की छत बनाने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर समाधान शिविर में आई हूं। शिविर समय से पहले स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में अब दोबारा आना पड़ेगा।

– काजल, लहराड़ा

पेंशन बनवाने के लिए समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंची हूं। आधा घंटा इंतजार के बाद भी नंबर नहीं आया। बाद में पुलिसकर्मियों ने दोबारा आने को कहा। पेंशन संबंधी शिकायत अधिकारियों तक नहीं पहुंचा पाई। अब दोबारा आकर समस्या के समाधान को प्रयास करना होगा।

– संतोष, सोनीपत

[ad_2]
Sonipat News: पीआईडी ठीक कराने को बुजुर्ग काट रहे चक्कर, आयुक्त ने 24 घंटे में निपटान का दिया आश्वासन

Rohtak News: चार उपभोक्ताओं की शिकायतों में से एक का समाधान  Latest Haryana News

Rohtak News: चार उपभोक्ताओं की शिकायतों में से एक का समाधान Latest Haryana News

Sonipat News: विद्यार्थियों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा, उपायुक्त ने फहराया तिरंगा Latest Haryana News

Sonipat News: विद्यार्थियों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा, उपायुक्त ने फहराया तिरंगा Latest Haryana News