[ad_1]
फोटो नंबर-10 पीआरआई सदस्यों को प्रशिक्षित करते हुए उपमंडल अभियंता अजय यादव। स्रोत-प्रशासन
नारनौल। पेयजल व्यवस्था के संचालन और रखरखाव के लिए पीआरआई सदस्यों और ग्राम जल और सीवर समिति सदस्यों के लिए क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला सलाहकार मंगतु राम सरसवा ने की। मुख्यातिथि के रूप में उपमंडल अभियंता अजय यादव उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि उपमंडल अभियंता अजय यादव ने कहा कि पानी बचाने की आदत दैनिक कार्यों में शामिल हो, ताकि इस क्षेत्र में पानी की बूंदों को बर्बाद होने से रोका जा सके। बताया कि शास्त्रों में भी जल को देवता माना गया है। इस मौके सरपंच बलराम, सरपंच शेरसिंह, बजरंग, प्रदीप व हरिराम सहित सभी ग्राम पंचायतों से पंच, ग्राम सचिव, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व नलकूप चालक उपस्थित रहे। संवाद
[ad_2]
Sonipat News: पानी बचाने की आदत दैनिक कार्यों में शामिल हो