{“_id”:”676716a836a9bfff7c0e0b54″,”slug”:”x-ray-machine-has-not-been-made-digital-in-civil-hospital-demand-is-being-sent-every-month-sonipat-news-c-197-1-snp1002-129613-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: नागरिक अस्पताल में एक्स-रे मशीन नहीं हुई डिजिटल, हर माह भेज रहे मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 08- सोनीपत के गोहाना में बरोदा रोड स्थित नागरिक अस्पताल में एक्स-रे मशीन। संवाद – फोटो : संवाद
गोहाना। बरोदा रोड स्थित नागरिक अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन को लेकर मरीजों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। हर माह मुख्यालय मांग भेजने के बाद भी मशीन को डिजिटल नहीं किया जा रहा, जिससे मरीजों की परेशानियां बढ़ रही हैं। एक्स-रे मशीन के डिजिटल नहीं होने से मरीजों को बेहतर गुणवत्ता के एक्स-रे नहीं मिल पा रहे, वहीं रिपोर्ट भी कई घंटे के बाद मिलती है। जिससे मरीजों को परेशानी होती हैं।
Trending Videos
नागरिक अस्पताल में जो एक्स-रे मशीन है, वह मेन्युअल तरीके से एक्स-रे करती हैं। इस मशीन को मुख्यालय की तरफ से डेढ़ साल पहले भेजा गया था। एक्स-रे मशीन से एक्स-रे किए जाने के एक से दो घंटे बाद ही मरीजों को रिपोर्ट मिल पाती है। इतना ही नहीं एक्स-रे मशीन से किए जाने वाले एक्स-रे की गुणवत्ता में अच्छी नहीं है। इसके चलते कई बार एक्स-रे में मरीजों की बीमारी की पुष्टि नहीं हो पाती। जबकि डिजिटल एक्स-रे मशीन की रिपोर्ट कंप्यूटर या मोबाइल पर देखी जा सकती है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि एक्स-रे मशीन को डिजिटल करने की मांग कई बार भेज चुके हैं। मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद एक्स-रे मशीन को डिजिटल कर दिया जाएगा।
मुख्यालय की लिस्ट में भी नहीं आया था नाम
अप्रैल में मुख्यालय की तरफ से लिस्ट जारी की थी। इसमें डिजिटल एक्स-रे मशीनों को उपलब्ध कराने वाले अस्पतालों का नाम दिया गया था। इस लिस्ट में भी गोहाना के नागरिक अस्पताल का नाम नहीं था। ऐसे में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने फिर से मुख्यालय में एक्स-रे मशीन को डिजिटल कराने की मांग को लेकर पत्र लिखा था। हर महीने डिजिटल एक्स-रे मशीन की मांग मुख्यालय भेजी जा रही है।
–
नागरिक अस्पताल में एक्स-रे की डिजिटल मशीन नहीं है। मुख्यालय के पास डिजिटल एक्स-रे मशीन की मांग हर महीने भेजी जा रही है। मुख्यालय की तरफ से एक्स-रे की डिजिटल मशीन उपलब्ध होने से मरीजों को फायदा होगा।
– डाॅ. संजय छिक्कारा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, नागरिक अस्पताल, गोहाना
[ad_2]
Sonipat News: नागरिक अस्पताल में एक्स-रे मशीन नहीं हुई डिजिटल, हर माह भेज रहे मांग