in

Sonipat News: नहर में नहाते उतरा युवक बहा, तलाश जारी Latest Sonipat News

Sonipat News: नहर में नहाते उतरा युवक बहा, तलाश जारी Latest Sonipat News

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत

Updated Fri, 04 Jul 2025 12:49 AM IST



loader



गोहाना। गांव सरगथल के निकट से गुजर रही नहर में गांव का युवक बह गया। वह नहाने के लिए उतरा था। पानी का तेज बहाव होने की वजह से संभल नहीं पाया और बह गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासन ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।

Trending Videos

गांव सरगथल निवासी 32 वर्षीय विक्रांत वीरवार शाम 4 बजे गांव के निकट से गुजर रही भालोठ और जेएलएन नहर की तरफ गए थे। वह भालोठ सब ब्रांच नहर में नहाने के लिए उतर गए। पानी के तेज बहाव के साथ बह गए। नहर की पटरी पर मौजूद दूसरे ग्रामीणों ने उनको बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं पाए।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन की टीम और ग्रामीणों ने विक्रांत की की लेकिन सुराग नहीं लगा। जून में जेएलएन नहर में गांव सरगथल के सतबीर और उनके बेटे जतिन भी पानी के तेज बहाव में बह गए थे। हादसे में दोनों की मौत हो गई थी।

Sonipat News: नहर में नहाते उतरा युवक बहा, तलाश जारी

Sonipat News: रुपये लेकर भागा पेट्रोल पंप का सेल्समैन गिरफ्तार Latest Sonipat News

Sonipat News: रुपये लेकर भागा पेट्रोल पंप का सेल्समैन गिरफ्तार Latest Sonipat News

गोदाम में लगी आग, दमकल की नौ गाड़ियों ने पाया आग पर काबू  Latest Haryana News

गोदाम में लगी आग, दमकल की नौ गाड़ियों ने पाया आग पर काबू Latest Haryana News