{“_id”:”67b4e772770de288730dcd56″,”slug”:”allegations-of-theft-of-canal-water-and-soil-complaints-are-not-being-heard-sonipat-news-c-197-1-snp1003-132502-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: नहरी पानी और मिट्टी चोरी का आरोप, शिकायत करने पर नहीं हो रही सुनवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 34: सोनीपत के गांव नाहरी के पास माइनर में पानी चोरी करने के लिए लगाई गई मोटर। स्रोत: यूनिय – फोटो : संवाद
सोनीपत। सिंचाई विभाग के कर्मियों ने नहरी पानी और मिट्टी चोरी करने के आरोप लगाए हैं। कैनाल गार्ड ने इस संबंध में वीडियो बनाई है और सबूतों के साथ अधिकारी, किसान और मिट्टी माफिया पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने दिल्ली मंडल के अभियंता के अलावा सूचना परिमंडल के अध्यक्ष प्रमुख अभियंता को भी दी गई है। आरोप लगाया है कि लाखों रुपये की मिट्टी चोरी करने के अलावा लाखों रुपये का पानी चोरी किया जा रहा है।
Trending Videos
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के प्रदेश उप महासचिव शीलकराम मलिक और प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश धनखड़ ने बताया कि कैनाल गार्ड राजेश ने आरोप लगाया कि दिल्ली मंडल जल सेवाओं के तहत पानी व नहर से अवैध तरीके से लाखों रुपये की मिट्टी चोरी की जा रही है। वीडियो सबूत के साथ दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि हरियाणा की सीमा में नाहरी मेजर आरडी 9100 माइनर पर अवैध तरीके से पानी की चोरी करवाई जा रही है। उन्होंने बताया की एक तरफ तो दिल्ली पीने के पानी के लिए चिल्ला रही है तो दिल्ली के साथ लगते किसानों तक पानी नहीं पहुंच रहा।
अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई
यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि वीडियो सबूत के साथ शिकायत दिल्ली मंडल अभियंता से की गई और सूचना परिमंडल के अध्यक्ष प्रमुख अभियंता को भी दी है, लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
—
माइनर के पास से मिट्टी चोरी करने की शिकायत कुंडली थाना पुलिस को दी गई है। वहीं, माइनर में अभी पानी नहीं चल रहा है। माइनर पानी आने के बाद अगर पानी चोरी किया जाता है तो उसी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
– मंजीत हुड्डा, कार्यकारी अभियंता, सिंचाई विभाग
[ad_2]
Sonipat News: नहरी पानी और मिट्टी चोरी का आरोप, शिकायत करने पर नहीं हो रही सुनवाई