{“_id”:”675b40a221ff72f0c501fde6″,”slug”:”osho-sadhgurudevs-birthday-celebrated-with-great-pomp-sonipat-news-c-197-1-snp1007-129152-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: धूमधाम से मनाया गया ओशो सद्गुरुदेव का जन्मदिवस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 13 Dec 2024 01:30 AM IST
काशी विद्यापीठ में बीए, एमएसडब्ल्यू सहित 15 पाठ्यक्रमों की हुई काउंसिलिंग
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए बृहस्पतिवार को हुई काउंसिलिंग में शामिल होने वाले चार अभ्यर्थी सही दस्तावेज नहीं दिखा पाए। ऐसे में उनके दाखिले पर आपत्ति जताई गई। साथ ही एक अभ्यर्थी की काउंसिलिंग रद्द कर दी गई।
विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी की प्रवेश प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है। बृहस्पतिवार को होने वाली नियमित और पेड सीट की काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। बीकॉम, बीए एलएलबी, एमएसडब्ल्यू सहित 15 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ पहुंचे। प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय ने बताया कि काउंसिलिंग के लिए कुल 602 अभ्यर्थियों को आमंत्रित गया था, जिसमें 243 (110 छात्र और 133 छात्राएं) की काउंसलिंग हुई। प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान 4 के दस्तावेज पर आपत्ति जताई गई। एक की काउंसिलिंग रद्द कर दी गई। प्रो. संजय ने बताया कि 354 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। काउंसिलिंग करवाने वले अभ्यर्थियों को फीस जमा करने सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
[ad_2]
Sonipat News: धूमधाम से मनाया गया ओशो सद्गुरुदेव का जन्मदिवस