[ad_1]
फोटो 12- सोनीपत के गोहाना में गुढा रोड स्थित बैकवर्ड भवन में पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज महासभा की
गोहाना। गुढा रोड स्थित बैकवर्ड भवन में शनिवार को पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज महासभा के त्रिवार्षिक चुनाव के लिए बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता रामदिया रतेवाल ने की। बैठक में पूर्व अध्यक्ष पद पर रहे धुलाराम को समाज की सहमति से दोबारा अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया। इससे पहले धुलाराम तीन वर्षों तक इस पद पर रहे हैं।
[ad_2]
Sonipat News: धुलाराम बने पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज महासभा के अध्यक्ष


