[ad_1]
फोटो 29: सोनीपत रेलवे जंक्शन पर देरी से पहुंची अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार होत
संवाद न्यूज एजेंसी
सोनीपत। जिले में बूंदाबांदी के बाद भले कोहरे से निजात मिल गई हो, लेकिन ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह पटरी पर नहीं लौट पाया है। दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर अप व डाउन ट्रैक की दो सवारी गाड़ियां रद्द रहीं तो लंबी दूरी की कई ट्रेनें एक से साढ़े नौ घंटे तक की देरी से चलीं।
ट्रेनों के विलंबित होने से यात्रियों को अपने गंतव्य की तरफ जाने में परेशानी हुई। वीरवार को गाड़ी संख्या 03310 धनबाद गरीब रथ स्पेशल 7:22 घंटे, 14508 बठिंडा एक्सप्रेस 3:20 घंटे, 12680 दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 1:05 घंटे, 11841 गीता जयंती एक्सप्रेस 4:26 घंटे, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 9:28 घंटे, 12919 मालवा एक्सप्रेस 02:30 घंटे व सवारी गाड़ियां भी अपने निर्धारित समय से आधे से एक घंटे तक की देरी से चली। वीर वार को भी कड़ाके की ठंड के बीच यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, लेकिन ट्रेनों के घंटों देरी से चलने के कारण ठंड के बीच स्टेशन पर ही ट्रेन का इंतजार करते रहे। इस दौरान कुछ यात्रियों ने जहां अपनी यात्रा रद्द कर दी तो कुछ ने बस अड्डे का रुख किया।
[ad_2]
Sonipat News: दो सवारी गाड़ियां रद्द, लंबी दूरी की ट्रेनें एक से साढ़े नौ घंटे देरी से चलीं