[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 13 Aug 2024 03:32 AM IST
सोनीपत में सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर को ज्ञापन सौंपते दंत सर्जन। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
सोनीपत। स्वास्थ्य विभाग के दंत सर्जन ने सोमवार को अस्पतालों में ओपीडी के दौरान काले बिल्ले लगाकर काम किया। उन्होंने दोपहर बाद सिविल सर्जन को सरकार के नाम अपना मांगपत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे। 14 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी का बहिष्कार करेंगे।
जिला प्रधान डॉ. निकिता, सचिव डॉ. नरेंद्र, कोषाध्यक्ष डॉ. देविका, उप सिविल सर्जन डॉ. अनीता सहारण, डाॅ. सुभाष गहलावत ने कहा कि सरकार से मांग है कि दंत सर्जन को चिकित्सा अधिकारियों की तरह 5, 10 व 15 वर्ष सेवाकाल पर मिलने वाले एसीपी व अन्य लाभ दिए जाएंग। ग्रुप बी से ग्रुप ए में शामिल किया जाए। उपनिदेशक (दंत सर्जन) के दो पद सृजित किए जाएं। प्रशासनिक पदों पर दंत सर्जनों को नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की जाए। 50 बिस्तर वाले अस्पतालों में वरिष्ठ दंत सर्जन के पद सृजित किए जाए। पदोन्नति सूची जारी की जाए।
[ad_2]
Sonipat News: दंत चिकित्सकों ने लंबित मांगों को लेकर काले बिल्ले लगाकर किया काम