{“_id”:”67b4e72da52c5683d603b2ad”,”slug”:”villagers-have-occupied-the-channel-connected-to-the-ponds-action-will-be-taken-against-those-who-obstruct-water-drainage-sonipat-news-c-197-1-snp1003-132506-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: तालाबों से जुड़े चैनल पर ग्रामीणों का कब्जा, पानी निकासी बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 41: सोनीपत के गांव सिसाना में पानी निकासी की व्यवस्था का निरीक्षण करती खंड विकास एवं पंचाय – फोटो : रामेश्वर और बदामी का फाइल फोटो।
खरखौदा। प्रशासनिक टीम ने मंगलवार को गांव सिसाना के तालाबों की सफाई और पानी निकासी की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि दो तालाबों से जुड़े चैनल पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं। इससे पानी की निकासी बाधित हो रही है। जोहड़ का पानी गलियों में भरने से स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी हो रही है।
Trending Videos
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) आस्था गर्ग ने निर्देश दिए कि तालाब की जमीन पर कब्जा करने वाले ग्रामीणों को नोटिस जारी किया जाएगा और जल्द कब्जे हटाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग नालों और गलियों में अवैध रूप से रैंप बनाकर पानी की निकासी में बाधा डाल रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि गांव का तालाब पानी निकासी के लिए महत्वपूर्ण है और इसे अतिक्रमण से मुक्त कराना आवश्यक है।
दो घरों में बिजली चोरी पकड़ी
निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने दो घरों में की जा रही बिजली चोरी पकड़ी है। बिजली निगम उपमंडल अभियंता रवि कुमार ने बताया कि दोनों बिजली उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाया जाएगा और दोबारा चोरी करते पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बिना अनुमति के सबमर्सिबल कनेक्शन लगे मिले
प्रशासन ने यह भी पाया कि गांव के कई घरों में बिना अनुमति के सबमर्सिबल कनेक्शन लगाए गए हैं। इससे तालाब में अतिरिक्त पानी भर जाता है, जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। प्रशासन अब ऐसे अवैध कनेक्शनों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आस्था गर्ग ने ग्रामीणों से अपील की है कि जिनके पास अवैध सबमर्सिबल कनेक्शन हैं, वे स्वयं इसकी जानकारी दें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। अगर कोई व्यक्ति जलभराव या अन्य समस्याओं की सूचना देना चाहता है तो वह प्रशासन से संपर्क कर सकता है। निरीक्षण के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग की उपमंडल अभियंता सुदेश, बिजली निगम उपमंडल अभियंता रवि कुमार और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: तालाबों से जुड़े चैनल पर ग्रामीणों का कब्जा, पानी निकासी बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई