{“_id”:”67ba1e5dbd51dd241f09c697″,”slug”:”despite-all-efforts-the-corporation-is-not-able-to-stop-electricity-theft-sonipat-news-c-203-1-sroh1012-115386-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: तमाम प्रयास पर भी निगम नहीं रोक पा रहा है बिजली चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:57-बिजली निगम कार्यालय महेंद्रगढ़
महेंद्रगढ़। तमाम प्रयास के बावजूद भी बिजली निगम बिजली चोरी पर रोक नहीं लगा पा रहा है। बिजली निगम के कर्मचारियों ने बीते वीरवार को अभियान चलाकर करीब 24 चोरी पकड़कर करीब 13 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
Trending Videos
निगम के जेई वेदप्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चोरी को रोकने के लिए निगम की तरफ से छह टीमों का गठन किया गया है। बिजली निगम की टीम शहर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए छापा मार रही है। अभियान के तहत टीम ने एक दिन में 24 चोरियां पकड़कर उन पर 13 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया था। नोटिस भी थमाए जा रहे हैं। बिजली चोरी करने से लाइन लॉस लगातार बढ़ता है और आम लोगों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ता है।
निगम की ओर से लोगों से बिजली की चोरी न करने व सभी उपभोक्ताओं को अपना बकाया बिल तुरंत प्रभाव से जमा करवाने की अपील की गई है। जिन लोगों की ओर से लंबे समय से बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।
इंसेट
– शहरी क्षेत्र में 10 व ग्रामीण क्षेत्र में 14 चोरी पकड़ी
बिजली निगम की ओर से बनाई गई टीमों ने शहर क्षेत्र व उनके अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में छापा मारकर 24 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। बिजली चोरी पकड़ने गई टीम ने शहरी क्षेत्र में 10 तथा शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 14 बिजली चोरी पकड़ी है। पकड़े गए सभी उपभोक्ताओं पर 13 लाख रुपये का जुर्माना नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
[ad_2]
Sonipat News: तमाम प्रयास पर भी निगम नहीं रोक पा रहा है बिजली चोरी