in

Sonipat News: ट्रक में टकराई कार को पीछे से रोडवेज बस ने ठोका, 4 गंभीर घायल Latest Sonipat News

Sonipat News: ट्रक में टकराई कार को पीछे से रोडवेज बस ने ठोका, 4 गंभीर घायल Latest Sonipat News

गन्नौर। जीटी रोड पर डिवाइन सिटी के पास मंगलवार सुबह एक कार चालक ने गाड़ी को अचानक मोड़ दिया। इससे कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे मेंं एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ी थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पलवल निवासी राहुल मंगलवार को अपने जीजा सन्नी सहरावत, बहन पिंकी और उनके दो बच्चों को लेकर समालखा स्थित चुलकाना धाम जा रहे थे। जब वह डिवाइन सिटी के पास पहुंचे तो आगे चल रही कार के चालक ने अचानक गाड़ी को गलत दिशा में मोड़ दिया।

इससे कार के पीछे चल रहे ट्रक चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिए। ट्रक के रुकने से राहुल की कार पीछे से ट्रक में टकरा गई। उनके पीछे आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने भी उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोग उसमें फंस गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को खींचकर घायलों को बाहर निकाला। हादसे में सन्नी सहरावत, पिंकी और उनके दोनों बच्चे घायल हो गए जबकि चालक राहुल सुरक्षित बच गया। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को एक ओर हटाकर जाम को खुलवाया। बड़ी थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sonipat News: ट्रक में टकराई कार को पीछे से रोडवेज बस ने ठोका, 4 गंभीर घायल

Kurukshetra News: संकाय विकास कार्यक्रम में शिक्षाविदों ने साझा किए विचार Latest Haryana News

Kurukshetra News: संकाय विकास कार्यक्रम में शिक्षाविदों ने साझा किए विचार Latest Haryana News

Sonipat News: मोहाना टोल पर नहीं रोके जाएंगे किसान यूनियन के झंडे लगे वाहन Latest Sonipat News

Sonipat News: मोहाना टोल पर नहीं रोके जाएंगे किसान यूनियन के झंडे लगे वाहन Latest Sonipat News