[ad_1]
सोनीपत के मॉडल टाउन स्थित डीईईओ कार्यालय में प्राचार्य सतेंद्र दहिया सहित अन्य अध्यापक नव नियुक
सोनीपत। जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों को अब बेहतर तरीके से शिक्षा दी जा सकेगी। शिक्षा विभाग ने जिले के स्कूलों में बनी शिक्षकों की कमी को दूर करते हुए नए शिक्षकों की नियुक्ति करते हुए स्टेशन अलॉट कर दिए हैं। जिले को 255 नए शिक्षक मिले हैं। साथ ही शुक्रवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) कार्यालय में नव नियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की गई। इसके साथ ही सभी शिक्षकों को स्टेशन भी अलॉट कर दिए हैं।
जिले के राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से शिक्षा नहीं दी जा रही थी। विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूरा करवाना भी शिक्षकाें के लिए मुश्किल हो रहा था। इसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा था। विद्यार्थियों के अभिभावक भी स्कूल में रिक्त सीटें भरने की सरकार से मांग कर रहे थे। शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए सरकार ने पिछले वर्ष शिक्षकों की भर्ती की थी। इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग की तरफ से स्टेशन अलाॅट किए गए हैं। स्कूल में नियुक्ति देने से पहले सभी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की जानी है। शुक्रवार को मॉडल टाउन स्थित डीईईओ कार्यालय में नव नियुक्त शिक्षकों की भीड़ लगी रही। गठित कमेटी ने शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की।
कमेटी में यह रहे शामिल
दस्तावेजों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी में प्राचार्य सतेंद्र दहिया, विजय कुमार, सुरजीत खोखर, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, राजेश दहिया, राजेंद्र सिंह व हितेंद्र बाल्याण को शामिल किया गया है। स्वतंत्रता दिवस पर अवकाश के चलते सत्यापन का कार्य नहीं हो सका था। शुक्रवार को कार्यालय में सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। बढ़ती भीड़ को देखते हुए कमेटी के सदस्यों ने तीन काउंटर बनाकर दस्तावेजों की जांच की।
किस विषय के कितने शिक्षक मिले
विषय शिक्षक
अंग्रेजी 118
विज्ञान 49
संस्कृत 48
शारीरिक शिक्षा 21
कला (फाइन आर्ट) 19
कुल 255
वर्जन
शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए नई नियुक्तियां करते हुए स्टेशन अलॉट कर दिए हैं। जिले को 255 शिक्षक मिले हैं। नवनियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके लिए कमेटी गठित की गई है। दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षकों को स्कूल में जाकर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
-जितेंद्र छिक्कारा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सोनीपत
[ad_2]
Sonipat News: जिले को मिले 255 शिक्षक, स्टेशन किए अलॉट