[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 03 Sep 2024 12:36 AM IST
फोटो 39. सोनीपत न्यायिक परिसर में चलाए गए अभियान के दौरान पौधरोपण करते जिला एवं सत्र न्यायाधीश
सोनीपत। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा कि पेड़ पौधे ही प्रकृति के मुख्य अंग है इसलिए हमें इनको काटने के बजाय अपने जीवन में नए पौधे लगाने चाहिए ताकि हमारी प्रकृति हरी-भरी रह सकें।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद गोयल डीएलएसए की ओर से चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत सोमवार को न्यायिक परिसर में पौधरोपण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर आने वाली पीढि़यों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस मुहिम को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। वर्तमान विज्ञान युग में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है और पेड़-पौधों की मात्रा कम होती जा रही है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं होगा जब पृथ्वी पर मानव जाति का जीवन मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता यहां से संकल्प लेकर जाएं कि वह जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में एसीजेएम दीप्ति, सीजेएम नेहा गोयल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं डीएलएसए सचिव प्रचेता सिंह, बार एसोसिएशन के प्रधान अनिल ढुल, सचिव कुसुम दहिया व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए किया प्रेरित