सोनीपत के कुंडली स्थित होटल में जांच करती आईबी व सीआईडी की संयुक्त टीम। स्रोत : पुलिस
सोनीपत। स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी। समारोह स्थल के सामने से वाहनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है। जिले की निगरानी के लिए 33 डायल-112 व 16 पीसीआर गाड़ियों को तैनात किया गया है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने के लिए नंबर भी जारी किए गए हैं। बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इस दौरान सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर निजी वाहनों के जाने पर रोक
समारोह स्थल पर निजी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। केवल फ्लैग लगी गाड़ी व सरकारी वाहन ही अंदर प्रवेश कर सकते हैं। समारोह में शामिल होने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सामान्य पार्किंग की व्यवस्था लघु सचिवालय परिसर में व जिला कारागार के बाहर खाली मैदान में बनाई गई है।
रूट किए गए हैं डायवर्ट, गंतव्य तक ऐसे पहुंचे
कई रूटों को डायवर्ट किया गया है। जिन वाहन चालकों को सोनीपत शहर से गोहाना की तरफ जाना है, ऐसे वाहन चालक महलाना चौक से महलाना रोड, सेक्टर-23 होते हुए, गांव गढ़ी ब्राह्मणान से वापस गोहाना रोड पर आकर अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। इसी प्रकार से गोहाना की तरफ से सोनीपत आने वाले वाहन गोहाना रोड बाईपास से मुड़कर, जाहरी रेलवे फ्लाइओवर जटवाड़ा होते हुए सोनीपत व आगे अपने गंतव्य तक पहुंचे सकते हैं। इसके लिए क्षेत्र में 10 नाके स्थापित किए गए हैं।
ड्रोन हमले से सुरक्षा को लेकर पुलिस सजग
पुलिस ड्रोन हमले को लेकर भी अलर्ट पर है। पुलिस आयुक्त ने इसको लेकर स्टाफ को विशेष ट्रेनिंग दिलवाई है। वहीं ड्रोन को लेकर विशेष नजर रखी जाएगी। अगर कहीं कोई ड्रोन दिखाई देगा तो उस पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम स्थल के पास ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी गई।
पुलिस लगातार कर रही गश्त, संदिग्धों पर रख रहेगी नजर
पुलिस टीम संदिग्धों पर लगातार नजर रख रही है। इसके लिए रात्रि को विशेष गश्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कॉलोनियों व बस्तियों में जाकर संदिग्धों की जांच कर रही है। किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन कराना आवश्यक है। ऐसा न करने पर पुलिस 188 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर सकती है। इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीआईडी की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। होटलों के साथ ही धर्मशालाओं में भी जांच की जा रही है।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना इन नंबरों पर दें
पुलिस स्टेशन थाना प्रभारी
शहर सोनीपत- 7419410532
सिविल लाइन सोनीपत 7419410533
सदर सोनीपत 7419410534
सेक्टर-27 थाना 7419410535
खरखौदा 7419410536
कुंडली 7419410537
राई 7419410538
बहालगढ़ 7419410539
मुरथल 7419410540
बड़ी औद्योगिक क्षेत्र 7419410541
गन्नौर 7419410542
मोहाना 7419410543
सिटी गोहाना 7419410544
सदर गोहाना 7419410545
बरोदा 7419410546
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। लावारिस वस्तुओं को न छुए, यह विस्फोटक सामग्री भी हो सकती है। सतर्कता बरतते हुए डायल-112, कंट्रोल रूम नंबर 7419410578 पर या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। अगर कहीं काई संदिग्ध ड्रोन दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को बताएं।
-सतेंद्र गुप्ता, पुलिस आयुक्त सोनीपत
Sonipat News: जश्न-ए-आजादी में नहीं डालने दिया जाएगा खलल, रहेगी पुलिस की नजर