in

Sonipat News: जल्द आएगी मेट्रो… अधिकारियों ने सड़क की चौड़ाई व प्रस्तावित स्टेशनों की लोकेशन जांची Latest Haryana News

Sonipat News: जल्द आएगी मेट्रो… अधिकारियों ने सड़क की चौड़ाई व प्रस्तावित स्टेशनों की लोकेशन जांची Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो 46 : सोनीपत के कुंडली में मेट्रो लाइन के विस्तार को लेकर साइट कर निरीक्षण करने पहुंचे अधिक

सोनीपत। कुंडली तक प्रस्तावित मेट्रो लाइन के विस्तार को लेकर मंगलवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) व हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) के अधिकारियों के एक दल ने कुंडली-नाथूपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसमें मुख्य रूप से सड़क की चौड़ाई, प्रस्तावित स्टेशन की लोकेशन और मार्ग की स्थिति की जांच की गई। यह टीम अब रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी।

Trending Videos

रिठाला-नरेला से कुंडली-नाथूपुर तक मेट्रो लाइन का विस्तार किया जाना है। इसको लेकर सोनीपत की सीमा में 2.72 किलोमीटर मेट्रो लाइन का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए कुंडली व नाथूपुर में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इससे सोनीपत से दिल्ली जाने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेट्रो की सुविधा का लाभ मिल सके। मेट्रो के विस्तार को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने 13 फरवरी को अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें 23 फरवरी से पहले साइट विजिट कर उनकी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि रोड की चौड़ाई को लेकर सभी पहलू का आंकलन किया गया और प्रस्तावित स्टेशन की सटीक लोकेशन सुनिश्चित करने की प्रक्रिया जारी है। मार्ग में आने वाली किसी भी समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। सोनीपत शहर से नाथूपुर में बनने वाले मेट्रो स्टेशन की कनेक्टिविटी बेहतर हो और लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो। इस पर भी विचार विमर्श किया गया। मेट्रो परियोजना का विस्तार सोनीपत व आसपास के क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। अधिकारियों ने इस परियोजना पर शीघ्र काम शुरू करने का आश्वासन दिया, जिससे नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलने के साथ-साथ यातायात जाम में भी कमी आएगी। इस दौरान एसडीएम सुभाष चंद्र, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, जिला नगर योजनाकार अजमेर, लोक निर्माण विभाग व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

[ad_2]
Sonipat News: जल्द आएगी मेट्रो… अधिकारियों ने सड़क की चौड़ाई व प्रस्तावित स्टेशनों की लोकेशन जांची

Sonipat News: 1200 रुपये के लेनदेन में चचेरे भाई ने चाकू मारकर युवक को मार डाला, गिरफ्तार Latest Haryana News

Sonipat News: 1200 रुपये के लेनदेन में चचेरे भाई ने चाकू मारकर युवक को मार डाला, गिरफ्तार Latest Haryana News

Sonipat News: बिजली मीटर घरों से बाहर निकाले जाने की कार्रवाई रोकने की मांग Latest Haryana News

Sonipat News: बिजली मीटर घरों से बाहर निकाले जाने की कार्रवाई रोकने की मांग Latest Haryana News