Sonipat News: छात्र की हत्या के दोनों आरोपी दो दिन के रिमांड पर


संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत

Updated Thu, 16 Mar 2023 12:58 AM IST

रोहतक। बोहर में दोस्त के घर गए 12वीं कक्षा के छात्र अरुण की गोली मारने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपियों को बुधवार अदालत में पेश किया। यहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेज दिया। पुलिस को इनसे वारदात में प्रयुक्त हथियार और अन्य सामान बरामद करना है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि पुलिस ने सोनीपत के झरोठी निवासी अरुण की हत्या मामले में झज्जर जिले के मारौत निवासी लखबीर उर्फ लक्खा व दूबलधन निवासी नमन उर्फ छोटा शामिल है। इन दाेनों को बुधवार अदालत में पेश किया गया। यहां से अदालत ने उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेज दिया।

यह है मामला

पीजीआई के ट्रामा सेंटर में 12 मार्च रविवार देर शाम एक काले रंग की तेज रफ्तार कार में सवार युवक खून से लथपथ अरुण को छोड़ कर भाग गए। इसके माथे में गोली लगी थी। देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोहर निवासी मृतक के नाना रमेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

.


What do you think?

Hisar News: एक्सईएन को गुलाब देकर पार्षद मनोहर बोले-मेरे एजेंडों पर काम न करने के लिए धन्यवाद

Rohtak News: रोजाना तीन से छह हजार रुपये कमाने का लालच देकर 2.55 लाख रुपये ठगे