Sonipat News: चेयरमैनी की चाबी पाने के लिए निर्दलियों पर डोरे डाल रही कांग्रेस-भाजपा


Congress-BJP putting strings on independents to get the key to chairmanship

ख़बर सुनें

जिला परिषद के चुनावों का परिणाम घोषित हो गया है। बेशक सोनीपत से जीतने वाले 24 पार्षदों में से किसी ने राजनीतिक पार्टी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ा हो, लेकिन उनमें से 10 पार्षद ऐसे हैं जिनका जुड़ाव भाजपा, कांग्रेस व जजपा से हैं। ऐसे में चेयरमैन पद की चाबी 14 निर्दलियों के हाथ में रहेगी। अब वह किसके प्रति आस्था दिखाएंगे यह आगे चलकर ही पता लग सकेगा। चुने गए निर्दलीय पार्षदों को अपने पक्ष में लेकर आने के लिए सत्ता पक्ष व विपक्ष ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। वहीं, सभी पार्टियां जीतने वाले पार्षदों में से अधिकतर को अपनी पार्टी का समर्थित बता रही हैं।
रविवार को घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार सबसे ज्यादा निर्दलियों ने बाजी मारी है। कुल 14 वार्डों से निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस समर्थित 6 तो भाजपा के 3 ही समर्थित हैं। वहीं, जजपा के खाते में एक वार्ड आया है। जिन वार्डों से निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, उनमें वार्ड-3 से पुष्पा देवी, वार्ड 4 से राजेश गंगाना, वार्ड 5 से कुसुमलता, वार्ड-6 से स्वीटी, वार्ड-10 से कल्पना, वार्ड-12 से रेनू, वार्ड-13 से सतीश, वार्ड-15 से नरेंद्र, वार्ड-16 से कविता, वार्ड-17 से संतकुमार, वार्ड-18 से देवेंद्र, वार्ड-19 से सतवंती, वार्ड-20 से मंजीत व वार्ड-24 से विक्रांत शामिल हैं। वहीं वार्ड-1 से रवि इंदौरा, वार्ड-2 से तकदीर सिंह, वार्ड-8 से प्रवीन, 11 से संजय बड़वासनिया, 21 से मोनिका व 22 से राकेश कुमार को कांग्रेस समर्थित माना जा रहा है। इसके अलावा वार्ड-7 से जय सिंह, वार्ड-14 से पिंकी व वार्ड 23 से सरिता को भाजपा समर्थित माना जा रहा है। वार्ड-9 के सुरेश कुमार की जीत जजपा के खाते में गई है।
जजपा का दावा 4 पार्षद उनके
जजपा के जिलाध्यक्ष पदम सिंह दहिया का दावा है कि जिला परिषद में पार्टी समर्थित वार्ड नंबर-4 से राजेश, वार्ड नंबर-8 से प्रवीन देवी, वार्ड नंबर-9 से सुरेश नैन तथा वार्ड नंबर-12 से रेनू ने जीत हासिल की। उन्होंने ने दावा किया कि पंचायत समिति में महलाना से सुनील, भैंसवाल से पूजा व अमित, मोहाना से पिंकी व सुखबीर तथा खांडा से पूनम आदि ने जजपा के समर्थन से जीत हासिल की है। इधर, कांग्रेस नेताओं ने भी अपने समर्थित पार्षदों की संख्या 8 से ज्यादा होने का दावा किया है।

जिला परिषद के चुनावों का परिणाम घोषित हो गया है। बेशक सोनीपत से जीतने वाले 24 पार्षदों में से किसी ने राजनीतिक पार्टी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ा हो, लेकिन उनमें से 10 पार्षद ऐसे हैं जिनका जुड़ाव भाजपा, कांग्रेस व जजपा से हैं। ऐसे में चेयरमैन पद की चाबी 14 निर्दलियों के हाथ में रहेगी। अब वह किसके प्रति आस्था दिखाएंगे यह आगे चलकर ही पता लग सकेगा। चुने गए निर्दलीय पार्षदों को अपने पक्ष में लेकर आने के लिए सत्ता पक्ष व विपक्ष ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। वहीं, सभी पार्टियां जीतने वाले पार्षदों में से अधिकतर को अपनी पार्टी का समर्थित बता रही हैं।

रविवार को घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार सबसे ज्यादा निर्दलियों ने बाजी मारी है। कुल 14 वार्डों से निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस समर्थित 6 तो भाजपा के 3 ही समर्थित हैं। वहीं, जजपा के खाते में एक वार्ड आया है। जिन वार्डों से निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, उनमें वार्ड-3 से पुष्पा देवी, वार्ड 4 से राजेश गंगाना, वार्ड 5 से कुसुमलता, वार्ड-6 से स्वीटी, वार्ड-10 से कल्पना, वार्ड-12 से रेनू, वार्ड-13 से सतीश, वार्ड-15 से नरेंद्र, वार्ड-16 से कविता, वार्ड-17 से संतकुमार, वार्ड-18 से देवेंद्र, वार्ड-19 से सतवंती, वार्ड-20 से मंजीत व वार्ड-24 से विक्रांत शामिल हैं। वहीं वार्ड-1 से रवि इंदौरा, वार्ड-2 से तकदीर सिंह, वार्ड-8 से प्रवीन, 11 से संजय बड़वासनिया, 21 से मोनिका व 22 से राकेश कुमार को कांग्रेस समर्थित माना जा रहा है। इसके अलावा वार्ड-7 से जय सिंह, वार्ड-14 से पिंकी व वार्ड 23 से सरिता को भाजपा समर्थित माना जा रहा है। वार्ड-9 के सुरेश कुमार की जीत जजपा के खाते में गई है।

जजपा का दावा 4 पार्षद उनके

जजपा के जिलाध्यक्ष पदम सिंह दहिया का दावा है कि जिला परिषद में पार्टी समर्थित वार्ड नंबर-4 से राजेश, वार्ड नंबर-8 से प्रवीन देवी, वार्ड नंबर-9 से सुरेश नैन तथा वार्ड नंबर-12 से रेनू ने जीत हासिल की। उन्होंने ने दावा किया कि पंचायत समिति में महलाना से सुनील, भैंसवाल से पूजा व अमित, मोहाना से पिंकी व सुखबीर तथा खांडा से पूनम आदि ने जजपा के समर्थन से जीत हासिल की है। इधर, कांग्रेस नेताओं ने भी अपने समर्थित पार्षदों की संख्या 8 से ज्यादा होने का दावा किया है।

.


What do you think?

Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और पाकिस्तानी हवाओं का क्या है कनेक्शन?, गिरने की बजाय बढ़ा तापमान

Ambala News: घुड़सवारी शो में कैडेटों के हैरतअंगेज करतब देखकर दर्शक रह गए दंग