{“_id”:”67b0ea4ac66543fd350907e3″,”slug”:”jammu-mail-dadar-and-malwa-express-will-operate-late-for-four-days-sonipat-news-c-197-1-snp1008-132319-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: चार दिन जम्मू मेल, दादर व मालवा एक्सप्रेस का देरी से होगा परिचालन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 01- सोनीपत स्टेशन पर ट्रेन से उतरे यात्री। संवाद
सोनीपत। रेलवे की ओर से दिल्ली मंडल के सोनीपत स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर 18 से 21 फरवरी तक 3 घंटे का पावर व यातायात ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में दो ट्रेनें रद्द व पांच ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। वहीं, जम्मू स्टेशन व जालंधर कैंट स्टेशन पर विकास दायरे को बढ़ाने को लेकर 20 फरवरी तक यातायात ब्लॉक चलते ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है।
Trending Videos
दिल्ली मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे यातायात ब्लॉक के चलते जम्मूतवी से अजमेर जंक्शन तक चलने वाली गाड़ी संख्या 12414 पूजा सुपर फास्ट एक्सप्रेस को 21 फरवरी तक रद्द किया गया है। जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन तक चलने वाली गाड़ी संख्या 12266 जम्मूतवी एक्सप्रेस भी 19 फरवरी तक रद्द रहेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 20434 जम्मू मेल का 18 से 21 फरवरी तक सोनीपत के सांदल कलां से कुरुक्षेत्र स्टेशन तक 45 मिनट की देरी से परिचालन किया जाएगा। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से अमृतसर रूट की गाड़ी संख्या 11057 दादर एक्सप्रेस का 16 व 18 फरवरी का मार्ग में एक घंटा और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से डॉ. आंबेडकर नगर को जाने वाली 12920 मालवा एक्सप्रेस का 18 व 20 फरवरी को रास्ते में 30 मिनट की देरी से परिचालन किया जाएगा। तीनों गाड़ियों का सोनीपत स्टेशन पर भी ठहराव निर्धारित किया गया है।
इसके अलावा जम्मूतवी से दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन तक चलने वाली गाड़ी संख्या 22402 जम्मूतवी एक्सप्रेस का कुरुक्षेत्र स्टेशन से सोनीपत के सांदल कलां स्टेशन के बीच 25 मिनट की देरी से परिचालन किया जाएगा। दिल्ली से पठानकोट को जाने वाली गाड़ी संख्या 22429 पठानकोट एक्सप्रेस का 18 फरवरी को मार्ग में 1:05 घंटे की देरी से परिचालन किया जाएगा।
[ad_2]
Sonipat News: चार दिन जम्मू मेल, दादर व मालवा एक्सप्रेस का देरी से होगा परिचालन