{“_id”:”675a90a5266c0e10cb0590a0″,”slug”:”villagers-and-family-women-were-beaten-up-sonipat-news-c-197-1-snp1001-129107-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: ग्रामीण व परिवार की महिलाओं को पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Thu, 12 Dec 2024 12:58 PM IST
खरखौदा। गांव गोपालपुर के ग्रामीण ने गांव के ही एक परिवार पर हमला करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि हमले में उन्हें व परिवार की महिलाओं को चोट लगी है।
Trending Videos
ग्रामीण सतपाल ने पुलिस को बताया कि वह सुबह घर से निकले तो बीच रास्ते में उन्हें अजय मिल गया। वह उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। इसी बीच उसकी चाची भी मौके पर आ गई और गालियां देने लगी। मना करने पर उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को बुला लिया। आरोपियों के परिवार वालों ने मौके पर आकर उन्हें व उनके परिवार की महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया। डंडों व लोहे की रॉड से उन्हें पीटा गया। ईंट मारकर उनका सिर फोड़ दिया गया। सतपाल का कहना है कि आरोपी इससे पहले भी उनके साथ झगड़ा कर चुके हैं, जिसकी उसने थाने में भी शिकायत दी थी। सतपाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Sonipat News: ग्रामीण व परिवार की महिलाओं को पीटा