{“_id”:”677464baf6a0f7cd4f0335d4″,”slug”:”kamis-panch-complained-on-street-construction-directed-bdpo-to-start-the-work-sonipat-news-c-197-1-snp1008-130115-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: गली निर्माण पर कामी के पंच ने की शिकायत, बीडीपीओ को काम शुरू करवाने का निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 01 Jan 2025 03:10 AM IST
सोनीपत। गोहाना रोड स्थित लघु सचिवालय में समाधान शिविर में चार शिकायतें आई। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने दो शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया। शिविर में गांव कामी के पंच विनोद ने गली निर्माण को लेकर शिकायत दी। उन्होंने मांग की कि उनकी खस्ताहाल गली का निर्माण जल्द करवाया जाए, ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी न झेलनी पड़े।उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बीडीपीओ को निर्देश दिए कि संबंधित गली का जल्द निर्माण शुरू करवाया जाए। गांव रोहट निवासी राजसिंह ने शिकायत दी कि उनके प्लॉट से संबंधित शुल्क जमा नहीं करवाया जा रहा है। राजसिंह की शिकायत पर उपायुक्त ने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि इनके प्लाॅट का शुल्क जमा करवाया जाए। शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगराधीश रेणुका नांदल, डीसीपी नरेंद्र सिंह, डीआरओ हरिओम अत्री व डीडीपीओ जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।
Trending Videos
[ad_2]
Sonipat News: गली निर्माण पर कामी के पंच ने की शिकायत, बीडीपीओ को काम शुरू करवाने का निर्देश