[ad_1]
फोटो 04. सोनीपत के बाबा काॅलोनी स्थित गली में भरे दूषित पानी से निकलकर जाती बच्ची। संवाद
सोनीपत। बारिश के मौसम में बाबा कॉलोनी में पानी की निकासी ठप हो चुकी है। इससे परेशान लोगों ने बुधवार को एकत्रित होकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने समस्या के समाधान के लिए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। आरोप था कि सीवर समस्या व पानी निकासी के समाधान कराने के लिए वह कई बार निगम अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस है।
नवीन, गौरव, राजेंद्र, हरिओम ने बताया कि काफी लंबे समय से कॉलोनी में सीवर जाम हैं और गंदे पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा हालात बाबा कॉलोनी के साथ मोहन नगर में बने हुए हैं। निकासी ठप होने से गलियों में पानी भरा हुआ है। इसके चलते 100 से ज्यादा परिवार प्रभावित हो रहे हैं। वह कई बार अधिकारियों से लेकर मेयर, विधायक व निगम पार्षद के अलावा सीएम विंडो पर भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं निकला। अधिकारियों की अनदेखी के कारण क्षेत्र के बच्चे पानी से निकालकर स्कूल जाने के लिए मजबूर है।
आप नेता विमल किशोर ने कहा कि सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है जबकि जमीनी स्तर पर कोई विकास नहीं हो रहा। रोजमर्रा के कार्य ठप हो चुके हैं। बुजुर्ग लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं। क्षेत्र में बीमारियों फैलने की आशंका बनी रहती है। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि बाबा कॉलोनी व मोहन नगर में सीवर समस्या का जल्द समाधान न किया तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान रानी, संतोष, ममता, हर्ष, नरेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
रेलवे की ओर से बाबा कॉलोनी से राजीव नगर की तरफ रेलवे लाइन के नीचे से ट्रेंचलेस तकनीक से सीवर लाइन डालने का कार्य किया जाना है। कुछ विभागीय और तकनीकी रुकावट के कारण काम शुरू नहीं हो पाया है। नगर निगम की ओर से करीब 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि कई महीने पहले रेलवे को हस्तांतरित की जा चुकी है। अस्थायी समाधान के लिए कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिए गए हैं।
– विशाल गर्ग, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम
[ad_2]
Sonipat News: गलियों से पानी निकासी ठप होने से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी


