{“_id”:”67a3c7947779cf9f3f02cce0″,”slug”:”players-did-not-get-diet-allowance-sonipat-news-c-197-1-snp1002-131901-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: खिलाड़ियों को नहीं मिला खुराक भत्ता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Thu, 06 Feb 2025 01:48 AM IST
सोनीपत। जिले में चल रही खेल नर्सरियों की अवधि 31 जनवरी को खत्म हो चुकी है, इसके बावजूद खिलाड़ियों को अब में खुराक भत्ता नहीं मिला है। खेल अधिकारी का कहना है कि जिले में करीब 100 नर्सरियां चल रही थी, जिनमें अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के खुराक भत्ते के लिए एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है, जल्द ही खिलाड़ियों को खुराक भत्ता की राशि भी जारी कर दी जाएगी। सोनीपत जिले में कुल 100 नर्सरियां संचालित की जा रही थी। इनमें करीब 2500 खिलाड़ी अभ्यास करते थे। इनमें 70 निजी व 30 सरकारी खेल नर्सरियां थी। इन खेल नर्सरियों की अवधि खत्म होने से पहले ही खिलाड़ियों की हाजिरी मुख्यालय भेज दी गई थी। सरकारी नर्सरियों के खिलाड़ियों का फरवरी से जून 2024 तक का बजट पहले ही भेज दिया गया था।
Trending Videos
[ad_2]
Sonipat News: खिलाड़ियों को नहीं मिला खुराक भत्ता