सोनीपत। दिल्ली सीमा से सटे कुंडली नगरपालिका क्षेत्र में रहने वाले 30 हजार लोगों को दूषित पानी की निकासी से निजात मिलेगी।
#
Trending Videos
करीब 2 एकड़ में 7.50 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाया जाएगा। सीवर का दूषित पानी एसटीपी में शोधित कर ड्रेन नंबर आठ में डाला जाएगा।
इसके निर्माण के लिए सरकार से सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) को 54 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिली है। जल्द ही टेंडर लगाकर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
सोनीपत महानगर के विकास को अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 10 जुलाई 2024 को 363 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी थी। कुंडली नपा क्षेत्र में 7.50 एमएलडी क्षमता के एसटीपी के निर्माण के लिए 54.69 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। कुंडली में दूषित पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।
नगरपालिका का क्षेत्र नीचा होने के चलते जलभराव की समस्या रहती है। इसके समाधान के लिए सभी कॉलोनियों में सीवर लाइन डाली जाएगी। पानी की निकासी के लिए एक मेन पंपिंग स्टेशन (एमपीएस) व दो इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन (आईपीएस) का निर्माण किया जाएगा।
#
फोटो 29: सोनीपत के कुंडली स्थित प्याऊ मनियारी में जल्द सीवर लाइन डाली जाएगी। स्रोत: पाठक
[ad_2]
Sonipat News: कुंडली में बनेगा 7.50 एमएलडी का एसटीपी