Sonipat News: कांस्य पदक विजेता हाॅकी टीम के खिलाड़ियों का आज होगा स्वागत Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सोनीपत। पेरिस ओलंपिक में जिले के दो हॉकी खिलाड़ियों अभिषेक नैन व सुमित कुमार ने देश को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। दोनों खिलाड़ियों का मंगलवार को सोनीपत आने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।

गांव कुराड़ निवासी सुमित कुमार का वाल्मीकि चौपाल व मयूर विहार निवासी अभिषेक नैन का गोहाना रोड स्थित छोटूराम धर्मशाला में स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।

सुमित के भाई जयसिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव तक स्वागत जुलूस निकाला जाएगा। सुमित ने टोक्यो व पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था। सुमित ने प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि टीम का कांस्य पदक सोने से भी बेहतर है। भाई आशीष नैन ने बताया कि अभिषेक के लौटने पर बहालगढ़ रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक से गोहाना रोड स्थित छोटूराम धर्मशाला तक स्वागत जुलूस निकाला जाएगा।

अभिषेक नैन इस बार दो फील्ड गोल दागने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं, सुमित कुमार ने अपने अनुभव का बेहतर उपयोग करते हुए टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाई थी। पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम ने कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन को 2-1 से मात दी थी।ो

[ad_2]
Sonipat News: कांस्य पदक विजेता हाॅकी टीम के खिलाड़ियों का आज होगा स्वागत