in

Sonipat News: ओपन कबड्डी में ग्रीन आर्मी अकादमी ने मकड़ौली टीम को 9 अंकों से हराया Latest Haryana News

Sonipat News: ओपन कबड्डी में ग्रीन आर्मी अकादमी ने मकड़ौली टीम को 9 अंकों से हराया Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत

Updated Wed, 11 Sep 2024 11:44 PM IST



फोटो संख्या:67- गांव मालड़ा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विजेत टीम को सम्मानित करते कमेटी 

Trending Videos



महेंद्रगढ़। गांव मालड़ा में बाबा खेमचंद दास जोहड़िया के वार्षिक मेले पर कबड्डी के खेलों का हुआ समापन। रात 11 बजे तक खेले गए ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में ग्रीन आर्मी अकेडमी ने मकड़ौली टीम को 9 अंकों से हराया है।

Trending Videos

52 किलोग्राम भारवर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता, बच्चों व बुजुर्गो की दौड़ व कुश्ती दंगल वीरवार को मेले वाले दिन होंगे। सुजान मालड़ा ने बताया कि दोपहर बाद शुरू हुए ओपन कबड्डी के मैचों में हरियाणा भर से 13 टीमों ने हिस्सा लिया। इन मैचों में प्रो कबड्डी के खिलाड़ी नवीन व सोनू जागलान, प्रदीप यादव, मोहित रिढ़ाणा, मोनू राठी व नितिन सहित अनेक स्टार खिलाड़ियों ने खेल दिखाया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्रीन आर्मी अकादमी और मकड़ौली के बीच हुआ। ग्रीन आर्मी अकेडमी की टीम ने 18 – 9 के अंतर से मैच जीत लिया। विजेता टीम को 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और ट्राफी, उप विजेता टीम को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और ट्राफी दी गई। सोनू मुडलाना को बेस्ट रेडर व हिमांशु को बेस्ट डिफेंडर घोषित किया गया। दोनों खिलाड़ियों को कमेटी द्वारा 500 – 500 रुपए नकद और मोमेंटो दिया गया।

उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को 52 किलोग्राम भारवर्ग कबड्डी के मैच होंगे। विजेता टीम को 21 हजार, उप विजेता टीम को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की 800 मीटर दौड़ व 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की 100 मीटर दौड़ करवाई जाएगी।


Sonipat News: ओपन कबड्डी में ग्रीन आर्मी अकादमी ने मकड़ौली टीम को 9 अंकों से हराया

Rahul Gandhi claims Indian democracy was broken for 10 years, now fighting back Today World News

Rahul Gandhi claims Indian democracy was broken for 10 years, now fighting back Today World News

Anti-war protesters clash with police outside Australian weapons convention Today World News

Anti-war protesters clash with police outside Australian weapons convention Today World News