सोनीपत। प्रशासन की तरफ से विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में लगाई गई है। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के रूप में चयनित कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मैप किए गए मतदाताओं का विवरण बीएलओ एप पर अपडेट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कार्य में शिक्षा विभाग से सोनीपत खंड के 100 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है जबकि जिले में कुल 1200 बीएलओ का चयन किया गया है।
उपमंडल अधिकारी कार्यालयों की ओर से कुछ बीएलओ पर एक सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है। उन्हेंं तीन दिन के अंदर तैयार रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपनी होगी। सभी बीएलओ व सुपरवाइजर संबंधित खंडों में मतदाता सूची की त्रुटियों को ठीक करने व नई वोट बनाने का काम करेंगे।
उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि अपने क्षेत्र में मैप किए गए मतदाताओं का विवरण अपने मोबाइल के माध्यम से कहीं भी बैठकर बीएलओ एप पर दर्ज करें। इसमें वर्ष 2002 से लेकर 2024 तक के रिकॉर्ड का मिलान कर मतदाताओं की त्रुटियों को ठीक करने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद सभी बीएलओ सर्वे करके नए मतदाताओं को सूची में शामिल करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण जरूरी है। इसके लिए बीएलओ को गंभीरता से कार्य करना होगा। बीएलओ की ओर से इस कार्य में मृतकों के नाम सूची से हटाना, शहर छोड़ चुके लोगों की वोट स्थानांतरण करना, नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करवाना प्राथमिकता रहेगी। नए मतदाताओं को सर्वे के बाद ही मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। अगर कोई बीएलओ लापरवाही करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
सोनीपत खंड में किस विभाग से कितने कर्मचारी बीएलओ बनाए
शिक्षा विभाग – 100 शिक्षक
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – 44 कर्मी
आईटीआई संस्थान – 40 लिपिक
रोडवेज विभाग – 40 लिपिक
प्रशिक्षण के आधार पर कार्य करेंगे बीएलओ
इस कार्य के लिए सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हें बताया गया है कि बीएलओ एप पर किस प्रकार मतदाता विवरण अपलोड करना है। साथ ही वोट किस स्थिति में कट सकते हैं या किन पात्र लोगों के वोट बनेंगे। वोट स्थानांतरण की प्रक्रिया क्या रहेगी। यदि कोई व्यक्ति दो जगह वोट बनवाता है तो ऐसी स्थिति में क्या कार्यवाही हो सकती है। इस प्रकार की गतिविधियों से बीएलओ को समस्याओं व उनका समाधान खोजने का प्रशिक्षण भी दिया गया है।
मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को शामिल किया गया है। सभी कर्मचारी मतदाताओं के विवरण का मिलान कर बीएलओ एप पर दर्ज करेंगे। तीन दिन के बाद उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद सर्वे करके नए मतदाताओं को सूची में शामिल किया जाएगा। -कृष्ण कुमार, कानूनगो, राजस्व विभाग, सोनीपत।
Sonipat News: एसआईआर के लिए 1200 बीएलओ की लगाई ड्यूटी, 100 शिक्षक शामिल
