[ad_1]
फोटो 23- सोनीपत के ओमेक्स सिटी में भारतीय टीम की जीत के बाद आपस में मिठाई खिलाकर खुशी मनाते सुम
सोनीपत। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर अजेय रहते हुए मंगलवार को लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में सोनीपत के दो खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
फाइनल मुकाबले में दो बार के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सुमित कुमार ने सात बार विरोधी टीम को गोल करने से रोका। वहीं, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अभिषेक नैन ने गोल दागने के पांच प्रयास किए। टीम के स्वर्ण पदक जीतने के बाद जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी को साझा किया।
गांव कुराड़ निवासी सुमित कुमार ने फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मुकाबले में डिफेंस, मिडफील्ड व अटैक हर क्षेत्र में अपना योगदान दिया। मौका मिलने पर चीन की डी में घुसकर दो बार गोल दागने का भी प्रयास किया। उन्होंने अपने अनुभव का शानदार तरीके से उपयोग कर मिडफील्ड में भी बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं मयूर विहार निवासी अभिषेक नैन के मुकाबले में पांच बार गोल करने का प्रयास किया। अभिषेक नैन ने मुकाबले की शुरुआत में ही बेहतरीन तरीके से बॉल को करीब तीन खिलाड़ियों के बीच से निकाला और विरोधी टीम की डी तक लेकर गए, हालांकि उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके।
अभिषेक नैन ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दो मुकाबलों में दो गोल भी किए थे। भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में चीन की टीम को 1-0 से हराकर पांचवीं बार एशियन ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। टीम की जीत के बाद जिले में जश्न का माहौल है। गांव कुराड़ व मयूर विहार में खिलाड़ियों के घर पर परिजन मिठाई बांटकर खुशी मना रहे हैं।
सुमित कुमार के भाई जयसिंह ने बताया कि सुमित ने देश के लिए लगातार पदक जीतकर हमारा मान बढ़ाया है। गांव कुराड़ में सुमित के वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। सुमित ने प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने टीम प्रबंधन की तरफ दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।
स्वदेश लौटने पर अभिषेक का होगा भव्य स्वागत
अभिषेक नैन की मां सूरत देवी ने बताया कि पूरे मुकाबले के दौरान धड़कन बढ़ी हुई थी। एक सेकंड भी टीवी से नजर नहीं हट रही थी। उन्होंने बताया कि फाइनल मुकाबले में चीन की टीम ने कांटे की टक्कर दी। बेटे अभिषेक के साथ पूरी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। मुकाबले से पहले अभिषेक ने बातचीत में बताया था कि टीम का माहौल सकारात्मक है। पिता सत्यनारायण ने बताया कि पूरी टीम बेहतर खेली है। अभिषेक के स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
[ad_2]
Sonipat News: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी ….खिताब दिलाने में सुमित व नैन ने निभाई अहम भूमिका, जिले में जश्न का माहौल