Sonipat News: एमबीबीएस की छात्राएं बोलीं – बॉन्ड पॉलिसी वापस लेने पर ही बंद होगा प्रदर्शन


ख़बर सुनें

गोहाना (सोनीपत)। बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में भगत फूल सिंह (बीपीएस) महिला मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की छात्राओं ने गोहाना में जाकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने फव्वारा चौक, जींद रोड व अन्य जगहों से जुलूस निकाला। इस दौरान छात्राओं ने हाथों में बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बॉन्ड पॉलिसी को वापस लेने की मांग की। छात्राओं ने मुख्यमंत्री की 10 लाख रुपये कम करने की घोषणा को भी नकार दिया। छात्राओं ने कहा कि वे बॉन्ड पॉलिसी वापस करने से कम पर संतुष्ट नहीं हैं। अपने विरोध को तेज करते हुए छात्राएं बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में अनिश्चितकाल के लिए ओपीडी बंद करने को लेकर रणनीति तैयार कर रही हैं। छात्राओं का कहना है यदि बॉन्ड पॉलिसी वापस नहीं हुई तो वे ओपीडी को भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगी।
महिला मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्राएं सरकार की बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में चार नवंबर से हड़ताल पर हैं। सरकार ने एमबीबीएस में दाखिले के लिए छात्राओं 40 लाख के ऋण का एग्रीमेंट करने की शर्त रखी है, जबकि कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी की भी गारंटी नहीं दी जा रही है। छात्राओं ने कहा कि कोर्स पूरा करने के बाद प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करने पर वेतन कम मिलेगा। जिससे वे ऋण की किस्तों का भुगतान भी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में वे एमबीबीएस का कोर्स करने में असमर्थ हो जाएंगे। इसके विरोध में छात्राओं द्वारा मेडिकल कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार की तरफ से सुनवाई न करने पर अब छात्राओं ने मेडिकल कॉलेज परिसर से बाहर निकलकर बॉन्ड पॉलिसी का विरोध करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में बुधवार को गोहाना में जाकर विरोध प्रदर्शन किया।
छात्राओं ने बुधवार को गोहाना के बस अड्डे पर पहुंचकर नुक्कड़ नाटक कर लोगों से समर्थन मांगा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बॉन्ड पॉलिसी के बारे में लोगों को अवगत कराया। वहीं लोगों से बातचीत कर उनके विचार लिए हैं। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों से समर्थन मांगा और कहा कि सरकार को छात्राओं की मांग को पूरा करना चाहिए। 40 लाख रुपये बहुत ही अधिक है। मध्यम वर्ग के लोग इतनी अधिक फीस नहीं दे सकते। ऐसे में सरकार को फीस नहीं बढ़ानी चाहिए।
बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में 4 नवंबर से धरना-प्रदर्शन कर रहीं एमबीबीएस की छात्राओं का कहना है कि मुख्यमंत्री ने बॉन्ड पॉलिसी के तहत 40 लाख में से 10 लाख कम किए हैं। छात्राओं ने कहा कि हमारी मांग बॉन्ड पॉलिसी को वापस लेने की है, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा।

गोहाना (सोनीपत)। बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में भगत फूल सिंह (बीपीएस) महिला मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की छात्राओं ने गोहाना में जाकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने फव्वारा चौक, जींद रोड व अन्य जगहों से जुलूस निकाला। इस दौरान छात्राओं ने हाथों में बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बॉन्ड पॉलिसी को वापस लेने की मांग की। छात्राओं ने मुख्यमंत्री की 10 लाख रुपये कम करने की घोषणा को भी नकार दिया। छात्राओं ने कहा कि वे बॉन्ड पॉलिसी वापस करने से कम पर संतुष्ट नहीं हैं। अपने विरोध को तेज करते हुए छात्राएं बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में अनिश्चितकाल के लिए ओपीडी बंद करने को लेकर रणनीति तैयार कर रही हैं। छात्राओं का कहना है यदि बॉन्ड पॉलिसी वापस नहीं हुई तो वे ओपीडी को भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगी।

महिला मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्राएं सरकार की बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में चार नवंबर से हड़ताल पर हैं। सरकार ने एमबीबीएस में दाखिले के लिए छात्राओं 40 लाख के ऋण का एग्रीमेंट करने की शर्त रखी है, जबकि कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी की भी गारंटी नहीं दी जा रही है। छात्राओं ने कहा कि कोर्स पूरा करने के बाद प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करने पर वेतन कम मिलेगा। जिससे वे ऋण की किस्तों का भुगतान भी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में वे एमबीबीएस का कोर्स करने में असमर्थ हो जाएंगे। इसके विरोध में छात्राओं द्वारा मेडिकल कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार की तरफ से सुनवाई न करने पर अब छात्राओं ने मेडिकल कॉलेज परिसर से बाहर निकलकर बॉन्ड पॉलिसी का विरोध करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में बुधवार को गोहाना में जाकर विरोध प्रदर्शन किया।

छात्राओं ने बुधवार को गोहाना के बस अड्डे पर पहुंचकर नुक्कड़ नाटक कर लोगों से समर्थन मांगा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बॉन्ड पॉलिसी के बारे में लोगों को अवगत कराया। वहीं लोगों से बातचीत कर उनके विचार लिए हैं। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों से समर्थन मांगा और कहा कि सरकार को छात्राओं की मांग को पूरा करना चाहिए। 40 लाख रुपये बहुत ही अधिक है। मध्यम वर्ग के लोग इतनी अधिक फीस नहीं दे सकते। ऐसे में सरकार को फीस नहीं बढ़ानी चाहिए।

बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में 4 नवंबर से धरना-प्रदर्शन कर रहीं एमबीबीएस की छात्राओं का कहना है कि मुख्यमंत्री ने बॉन्ड पॉलिसी के तहत 40 लाख में से 10 लाख कम किए हैं। छात्राओं ने कहा कि हमारी मांग बॉन्ड पॉलिसी को वापस लेने की है, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा।

.


What do you think?

Punjab: शिअद के संगठनात्मक ढांचे का पुनर्गठन, प्रकाश सिंह बादल मुख्य संरक्षक, ब्रह्मपुरा होंगे संरक्षक

Haryana: किसान ने सड़क उखाड़ ट्रैक्टर-ट्राॅली खड़ी कर जमीन पर कब्जा लिया, कर्मचारी भी रहे मौजूद, रास्ता बंद