[ad_1]
फोटो 07- सोनीपत के जीवीएम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य व अन्य के साथ प्रमाण पत्र दिखाती एनसीस
सोनीपत। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर व प्रधानमंत्री रैली में हिस्सा लेकर लौटी जीवीएम कन्या महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट अपूर्वा शर्मा का कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया गया। संस्था के प्रधान डाॅ. ओपी परूथी व प्राचार्य डाॅ. मंजुला स्पाह ने इसे कैडेट के साथ काॅलेज के लिए भी गौरवमयी उपलब्धि बताया।
जीवीएम की एनसीसी इकाई की प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रियंका ने बताया कि काॅलेज की एनसीसी कैडेट को इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आरडीसी में हिस्सा लेने का मौका मिला। इससे पहले उन्होंने डीसीएटी-1, आईजीसी और तीन प्री-आरडीसी शिविरों में प्रशिक्षण प्राप्त किया। आरडीसी के दौरान उन्होंने समूह नृत्य, समूह गीत और बैले जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रधानमंत्री रैली में भी हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री निवास का दौरा किया। इसके अलावा अपूर्वा ने युवा विनिमय कार्यक्रम के कैडेट्स के साथ भी मुलाकात की। प्राचार्य डाॅ. मंजुला स्पाह ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। अपूर्वा को रूपनगर एनसीसी अकादमी से भी 2500 रुपये का नकद पुरस्कार मिला। प्राचार्य ने एनसीसी की अन्य कैडेट को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
[ad_2]
Sonipat News: एनसीसी कैडेट अपूर्वा का कॉलेज पहुंचने पर किया अभिनंदन