[ad_1]
फोटो 13- सोनीपत के टीकाराम कन्या महाविद्यालय में जागरूकता रैली के शुभारंभ पर एनएसएस स्वयंसेविका
सोनीपत। गांव महलाना में टीकाराम कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की दोनों इकाइयों की ओर से सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य गीता ने स्वयंसेविकाओं की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्राचार्य गीता ने स्वयंसेविकाओं को अनुशासन में रहने का संदेश देते हुए उन्हें समाज कल्याण के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्वयंसेविकाओं ने देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली। उन्होंने बताया कि शिविर में 107 स्वयंसेविकाएं भागीदारी कर रही हैं। शिविर के प्रथम दिन गांव महलाना के राजकीय विद्यालय में एसआई राजबीर सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र व कांस्टेबल सुनील ने स्वयंसेविकाओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक कर उनका पालन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक भी किया। साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने की सलाह दी। शिविर में एनएसएस की संयोजिका दीपशिखा व डॉ. आशा रानी भी मौजूद रही।
[ad_2]
Sonipat News: एनएसएस शिविर के शुभारंभ पर निकाली जागरूकता रैली